भारतवर्ष के समस्त प्रांतों से

महायोगी गोरक्षनाथ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- 2025 हेतु  प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।

जिन व्यक्तियों ने अपने जीवन काल में धर्म-दर्शन-अध्यात्म क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, स्वास्थ्य क्षेत्र, सामाजिक सेवाक्षेत्र, उद्योग क्षेत्र, लेखन क्षेत्र, गीत- संगीत के क्षेत्र, पत्रकारिता, अनुसंधान, वैज्ञानिक, क्रीडा, भारतीय संस्कृति अथवा अन्य किसी भी विधा में अपने विलक्षण कार्यों द्वारा राष्ट्र एवं समाज के विकास में असाधारण योगदान प्रदान कर उपलब्धियां अर्जित की है उपरोक्त अवार्ड के पात्र हो सकते हैं।

महायोगी गोरक्षनाथ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- 2025 के लिए प्रविष्टि प्रारुप
आवेदक कृपया कोष्ठक पर लगाऐं जिस कार्यक्षेत्र में आप सक्रिय हैं -
आवेदक
MM slash DD slash YYYY
Max. file size: 3 MB.
Max. file size: 3 MB.
Max. file size: 3 MB.
विशेष : प्रतिभागी को आजीवन सम्मानित सदस्यता हेतु सहयोग राशि ₹11000/- (ग्यारह हजार मात्र) जमा करना आवश्यक है।आवेदन निरस्त होने की स्थिति में यह धनराशि आवेदक के खाते में सम्मान सहित वापिस प्रेषित कर दी जाएगी। -फाउण्डेशन द्वारा आवेदन स्वीकृति की सूचना पत्र द्वारा आवेदक को प्रेषित की जाएगी। -चयनित सम्मानित प्रतिभागी एवं उनके साथ आए सहयोगी को फाउण्डेशन की ओर से एकदिवसीय स्टे, लंच की व्यवस्था एवं कार्यक्रम समापन के उपरांत जलपान-नाश्ते की व्यवस्था रहेगी।

आवेदक का सत्यापन :(Required)

कृपया आजीवन सम्मानित सदस्यता शुल्क ₹11000/-  फाउण्डेशन के निर्धारित एकाउंट में जमा करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Footer