भारतवर्ष के समस्त प्रांतों से सारस्वत सम्मान हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।
अखिल भारतीय सारस्वत सम्मान-2025

यह सारस्वत सम्मान राष्ट्र निर्माण एवं जनकल्याण को समर्पित हिंदी भाषी साहित्यकारों, शिक्षकों, चिकित्सकों, समाज सेवकों,वैज्ञानिकों,लघु उद्यमियों, लेखकों, कवियों, पत्रकारों,शोधार्थियों अथवा अन्य विधाओं की विलक्षण प्रतिभाओं को प्रदान किया जाएगा,जो अपनी अविस्मरणीय प्रतिभा-सेवा के द्वारा राष्ट्र की शैक्षणिक, आर्थिक, तकनीकी, सामाजिक, कला एवं संस्कृति की उन्नति में अपना निरंतर योगदान दे रहे हैं।
अखिल भारतीय सारस्वत सम्मान-2025 के लिए प्रविष्टि प्रारुप
प्रविष्टि पंजीकरण धनराशि ₹2500/ + अतिरिक्त प्रतिव्यक्ति राशि ₹500/- फाउण्डेशन के निर्धारित एकाउंट में जमा करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।